नईं दिल्ली स्तिथ केरला भवन में आर्यसमाज द्वारा वसुधैव कुटुंबकम के बैनर तले विश्व शांति सद्भावना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नईं दिल्ली स्तिथ केरला भवन में आर्यसमाज द्वारा वसुधैव कुटुंबकम के बैनर तले आयोजित विश्व शांति सद्भावना कार्यक्रम में गोपालगंज जिला पार्षद रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव ने भी भाग लिया जिसका नेतृत्व विश्व आर्यसमाज के संजग प्रहरी स्वामी अग्निवेश ने किया.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि दिल्ली समेत पुरे भारत में हो रहें हिंसा को समाप्त कर प्रेम, सत्य, करूणा और न्याय की अध्यात्मिक ऊर्जा देश के नौजवानों में प्रदान कर असत्य, घृणा, हिंसा की ताकतों को धवसत् करने आदि अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। विदित हो कि जिला पार्षद विजय बहादुर देश सहित अन्य प्रदेशों में शांति समरसता व बन्धुत्व के सवालों को ले हरमेशा देश के अनेकों संस्थान तथा संगठनों में का करते रहते हैं।

कार्यक्रम में देश के जाने माने साहित्यकार व पत्रकार डाक्टर वेद प्रताप वैदिक, विश्व आर्यसमाज प्रचारक राममोहन राय, बंधुआ मुक्ति मोर्चा के विहार प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मानव आदि सहित अन्य कई देश के जाने माने समाजसेवी व समाज -सुधारवादी लोग मौजूद थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *