Football : मुजफ्फरपुर ने नरकटियागंज को 3-0 से हराया

■ अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट तिरहुत उच्च विद्यालय में खेला जा रहा है।

News4Bihar | मेहसी/मोतिहारी | तिरहुत उच्च विद्यालय मेहसी के खेल मैदान में चल रहे 7 दिवसीय अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच में मुजफ्फरपुर ने नरकटिया गंज को 3-0 से हराया।

इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। खेल के पुनः शुरू होने के बाद, मुजफ्फरपुर के जर्सी नंबर 10, समीर मिर्जा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45, 52, और 82वें मिनट में तीन गोल दागे, और अपनी टीम को 3-0 की निर्णायक जीत दिलाई।

नरकटिया गंज की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और अंततः हार का सामना करना पड़ा।

मुख्य रेफरी की भूमिका अली अहमद ने निभाई, जबकि साइड रेफरी के तौर पर करार अहमद और विशाल कुमार ने अपना योगदान दिया। मैच की कमेंट्री गोविंद चौरसिया ने की। मुजफ्फरपुर के समीर मिर्जा को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच को सफल बनाने में रौशन कुमार और शाहनवाज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर समाजसेवी सत्यदेव आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस शानदार जीत से मुजफ्फरपुर की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट .

 

Leave a Comment