तरैया विधायक के आवास पर शिक्षकों ने सात निश्चित मांगों को लेकर लगाया चौपाल

तरैया विधायक मुंद्रिका राय के आवास पर शिक्षकों ने सात निश्चित मांगों को लेकर लगाया चौपाल

विधायक मुद्रिका प्रसाद राय को मुख्य रूप से अशोक यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, एहसान अंसारी, जितेंद्र कुमार, सुरेन्द्र राम, अरूण उपाध्याय, मनोज कुमार, वकील शर्मा, रंजीत कुमार रजक आदि ने ज्ञापन सौंपा।

तरैया (सारण) : सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुंद्रिका राय के द्वार पर शिक्षकों ने अपनी सात निश्चित मांगों को लेकर चौपाल लगाया।* विधायक राय ने शिक्षकों के मांगों की ज्ञांपन स्विकार करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का रिढ़ होते हैं और इनकी मांगे कोई गलत नहीं है। सरकार को निश्चित तौर पर शिक्षकों के मांगों को पूरी करनी चाहिए।

बता दें कि पूरे बिहार में 17/02/2020 से शिक्षकों ने अपनी सात निश्चित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर इसुआपुर प्रखण्ड के सभी शिक्षकों ने तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के आवास पर घेरा डालो डेरा डालो के अन्तर्गत आज धारणा-प्रदर्शन किया। शिक्षक अपने चिर परिचित मांग राज्यकर्मी एवं पूर्ण वेतनमान के लिए तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, एहसान अंसारी, जितेंद्र कुमार,सु रेन्द्र राम, अरूण उपाध्याय, मनोज कुमार, वकील शर्मा, रंजीत कुमार रजक, अजय कुमार, संतोष सिंह, उषा कुमारी, विनीता कुमारी,शैलेश कुमार,रजनी कुमार, आसिफ हसन, कवीश्वर राम, लालबाबू राय, कृष्ण कुमार, राजकुमार राम, राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *