सारण में शांतिपूर्ण माहौल में जारी है मतदान

सारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सारण जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक अपने-अपने बूथों पर पहुँचकर मतदान कर रहे हैं।

प्रशासनिक स्तर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और निगरानी की भी सघन व्यवस्था की गई है ताकि पूरे चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाया जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।