छपरा से बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज छपरा में आयोजित जनसभा में राजद समर्थित प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।
अखिलेश यादव ने कहा कि “तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं की उम्मीद हैं और खेसारी लाल यादव जैसे जनप्रिय चेहरों के साथ बिहार में बदलाव तय है।”
उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि इस बार बिहार में रोजगार, शिक्षा और विकास के लिए महागठबंधन को वोट दें।
इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और “लालटेन” के पक्ष में नारेबाजी से माहौल गूंज उठा।















