तरैया में उमड़ा जनसैलाब, पचरौर में कुशवाहा समाज ने राजद प्रत्याशी को लड्डू से तौलकर जताया समर्थन

सारण:तरैया विधानसभा क्षेत्र के पचरौर में रविवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप के स्वागत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कुशवाहा समाज के लोगों ने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें लड्डू से तौलकर अपना समर्थन व्यक्त किया।

इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण, युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति रही। चारों ओर “लालटेन” और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार तरैया की जनता परिवर्तन के मूड में है, और विकास तथा सम्मान की राजनीति करने वाले प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देगी।

वहीं, राजद प्रत्याशी ने भावुक होते हुए कहा कि पचरौर की जनता और कुशवाहा समाज का यह स्नेह उनका हौसला बढ़ाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीत के बाद तरैया को विकास और खुशहाली की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।