Bihar Vidhansabha Election 2025: वाहन चेकिंग से चालकों में मचा हड़कंप

News4Bihar/नगरा:  विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जिला प्रशासन के द्वारा खैरा थाना के कृष्णा चौक पर एस एस टी पॉइंट बनाया गया है जिस पर खैरा थाना के पदाधिकारी के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात है तथा लगातार वाहन चेकिंग कर रहे हैं। इस वाहन चेकिंग के कारण जिन चालकों के पास इनके गाड़ी के कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि नहीं है उनमें हड़कंप मचा हुआ है। इस एस एस टी पॉइंट पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग हो रही है जिसमें सीआरपीएफ के जवानों की तीन शिफ्ट में तथा खैरा थाना के पदाधिकारी की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगी हुई है। वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिदिन वाहनों पर चालान काटे जा रहे हैं। सुबह के शिफ्ट में ड्यूटी करते हुए खैरा थाना के एएसआई नागेंद्र प्रसाद तथा दंडाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार एवं सीआरपीएफ के एस आई दीपक कुमार, हवलदार कालूराम शर्मा, हवलदार पंकज सिंह, अशरफ कुरैशी जवान तैनात मिले।