फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने ढोल बाजे के साथ पहुच चिपकाए इश्तेहार.  

News4Bihar/सारण: ईसुआपुर थाना क्षेत्र के परसा गाँव में मंगलवार को पुलिस ने एक मारपीट मामले में महीनों से फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर न्यायालय के आदेश पर ढोल बाजे के साथ पहुच कर इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि 03 अप्रैल 2024 को परसा गांव निवासी आर्मी ऑफिसर दीनानाथ सिंह को जान से मारने के नियत से मार पीटकर ज़ख्मी दिया गया था. पीड़ित व्यक्ति के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 107/24 दर्ज किया गया था. जिसमें शक्ति सिंह, राकेश सिंह उर्फ तूफानी तथा दारा सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया था. मामले की जांच के क्रम में आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. लेकिन गिरफ्तारी के डर से तीनों आरोपित फरार हो गए. जिससे अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकीं. वहीं अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपित अब तक फरार हैं. उनके लगातार फरार रहने के कारण न्यायालय से निर्गत इश्तेहार की तामील के लिए मंगलवार को पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े के साथ आरोपियों के घर पहुंचकर विधिवत इश्तेहार चस्पा किया. पुलिस ने फरार आरोपियों को 30 दिनों के भीतर न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा है. वहीं अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता मनीष कुमार, S.I. संजय शर्मा, S.I. उमेश प्रसाद, A.S.I. फिरोज शाह, A.S.I. सुधांशु सिंह, A.S.I. मुकेश गिरी पुलिस टीम में शामिल रहे.

Leave a Comment