News4Bihar:सारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बालू लदे ट्रक और अंतरराज्यीय मालवाहक वाहनों का परिचालन केवल राष्ट्रीय राजमार्गों से ही किया जाएगा। इन वाहनों द्वारा स्टेट हाइवे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि इसका सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पथ निर्माण विभाग, एनएच, परिवहन विभाग और खनन विभाग के समन्वय से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को भी निर्देश दिया गया कि अपने माल की लोडिंग-अनलोडिंग रात्रि में करें और आने वाले वाहनों की पूर्व सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से दें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पथ निर्माण विभाग, एनएच के अभियंता और अनुमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
सख्ती से अनुपालन के लिए जिले के प्रमुख बिंदुओं पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल व एनएच, जिला खनिज विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।