अमनौर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ खोला मोर्चा अपराधियों में मचा हड़कंप ।
News4Bihar/सारण: अमनौर पुलिस ने तेज तर्रार थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
■ गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संगठित गिरोह का सरगना और हत्या में शामिल मुख्य अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्यासपुर चवर में छह अपराधी अवैध पिस्टल और कट्टा के साथ एकत्रित होकर डकैती जैसे जघन्य अपराध की योजना बना रहे हैं।
■ पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पिस्टल, कट्टा, और कारतूस के बारे में पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि सोनू के द्वारा हथियार आपूर्ति कराई जाती है। इसके बाद पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया।
■ हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
सोनू के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त राम बाबू साह, अरुण कुमार महतो, और दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। इसके अलावा, सप्लायर गिरोह में पिस्टल और गोली खरीदने वाला युवक विक्की कुमार उर्फ अमिश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, प्रियांशू कुमार के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।