Search
Close this search box.

मशरक में 9 पंचायतों में पैक्स चुनाव की मतगणना शंतिपूर्ण संपन्न, जीतें को दिया गया प्रमाण पत्र

News4Bihar: मशरक प्रखंड के 9 पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ पंकज कुमार के निर्देश पर हुए मतगणना में 9 पंचायतों में 3 पंचायत को छोड़ सभी पर निर्वतमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी जीत ली। मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल लगाएं गये थें। परिणाम की जानकारी के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल के बाहर उमड़ पड़ी। मतगणना में सेमरी पैक्स से कुमार सौरभ सिंह, पूर्वी पैक्स से शीला देवी,डुमरसन पैक्स से संजय प्रसाद, अरना पैक्स से अजय कुमार,जजौली पैक्स से मधुबाला कुमारी, बहरौली पैक्स से सुरेन्द्र सिंह, मदारपुर पैक्स से उपेन्द्र सिंह,बंगरा पैक्स से अनिता देवी, सोनौली पैक्स से विजेन्द्र तिवारी ने जीत दर्ज की। जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ पंकज कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। मौके पर सीओ सुमंत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी,बीसीओ श्री कांत समेत अन्य मौजूद रहें। जीत की घोषणा के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तो हार के बाद अभ्यर्थी के समर्थक निराशा देखे गये। जीत की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। समर्थकों ने नवनिर्वाचित को गुलाल अबीर और फूल माला से ढक दिया।

Leave a Comment