News4Bihar: मशरक नगर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का में चोरों के द्वारा चोरी की घटनाएं को अंजाम देने का मामला सामने आया। विधालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश गुप्ता ने चोरी की घटना को मशरक थाना पुलिस को एक लिखित आवेदन पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ऑफिस कार्यालय का ताला टूटा हुआ था, कार्यालय में रखे गए स्कूल का साउंड ,माइक, पंखा इत्यादि चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, यही नहीं ई शिक्षा के तहत बच्चों को पढ़ाने वाला पाठ्यक्रम को भी गायब कर दिया गया है, विद्यालय में लगाएं गए पेयजल के लिए टंकी, पाइप, ट्यूबल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रधानाचार्य के सूचना के बाद प्रथम शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा सिंह ने विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस जांच में जुटी है।