● शिक्षण सामग्री मिलने पर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले – मेलोड्रामा.
सारण-मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी व युवा क्रांति रोटी बैंक के सामुहिक तत्वावधान में धर्मनाथ धनी मंदिर प्रांगण में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। इसके पश्चात कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के दो दर्जन छात्रो के बीच बैग पेंसिल, रबर, कटर चॉकलेट, पेन, कापी का वितरण किया गया। युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षया नितू गुप्ता अशोक अलंकार छपरा ने बच्चो को खूब पढ़-लिख कर देश समाज का नाम रोशन करने की बात कही । उपाध्यक्ष विंदिया जयसवाल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चाचा नेहरू का बच्चों के साथ लगाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने देश का भविष्य इन्हीं बच्चों में देखा था।अर्जुन सिंह ने कहा कि सभी को इस मौके पर संकल्प लेना होगा कि वह पंडित नेहरू के बताए रास्ते पर चलकर समाज व देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भुमिका निभाएं। इसके अलावे बच्चों को आजाद भारत के सपने और चाचा नेहरू के द्वारा बच्चों से प्रेम के महत्व को बताया गया। मौके पर मनोज सर ,सोनू कुमार यादव, गुड्डू कुमार ,नितिश कुमार आदि उपस्थित थे।