Search
Close this search box.

अमनौर के नए थाना अध्यक्ष के पद पर कुंदन कुमार ने योगदान किया.

News4Bihar:अमनौर थाना में कुंदन कुमार ने नए थाना अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण किया।इसके पूर्व ये इसुआपुर थाना में सहायक थानाध्यक्ष  के पद पर कार्यरत थे।रविवार की सुबह अमनौर थाना पहुँच इन्होंने योगदान किया तथा सभी सिपाहियों,पुलिस कर्मियों से परिचय किया। मालूम हो कि आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप मे पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अमनौर थानेदार मो. जफरुदीन अंसारी के विरुद्ध करी करवाई की गई तथा उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शराब माफियाओं और उच्चको के बिरुद्ध अभियान चलाकर उनपर अंकुश लगाना हमारी पहली प्रथमिकता होगी। व्यावसायिको  को बैक से राशि ले जाने लाने में पुलिस की सहयोग रहेगी,दलालों उच्चको पर नजर बनी रहेगी।क्षेत्र में शांति सौहार्द माहौल बना रहे कोशिश रहेगा।

Leave a Comment