न्यूज4बिहार/इसुआपुर: इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने पूर्व वार्ड सदस्या नीलम देवी पर प्रभार नहीं देने तथा नल जल के लिये पाइप बिछाने के दौरान भारी गबन का आरोप लगाया है । वर्तमान वार्ड सदस्या ने इस बाबत बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी छपरा को भी पत्र द्वारा सूचित कर गबन की जांच की मांग की है. तथा नल जल को चलाने के लिए प्रभार की भी मांग की है. उनका कहना है कि उनके बार-बार आवेदन देने के बाद भी आज तक उन्हें नल जल का प्रहार नहीं मिल सका है .जिसके कारण वार्ड नंबर 3 में नल जल का गिरना 3 बर्षो से बंद है .उन्होंने कहा है कि कुछ ही जगहों पर पाईप बिछाया गया है. बाकी पूरे वार्ड में पाइप का बिछाव नही हुआ है. अधूरा कार्य छोड़कर ही 12 लाख रुपये का उठाव कर लिया गया है.जो भारी गवन है. इस बाबत समाहर्ता सारण ने पंचायती राज पदाधिकारी को नीलम देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा गबन की जांच करने का आदेश दिया था. लेकिन आज 16 महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं किया गया है.उनका यह भी आरोप है कि पूर्व वार्ड सदस्य अपने घर के अंदर नल जल का मीनार बना लिये है तथा मीनार के सटे शौचालय का निर्माण कर लिया है. जो पूरी तरह उनके दखल कब्जे में है . इसलिए वहां जाकर जल मीनार को चालू करना असंभव है .उन्होंने कहा कि कई बार मैं उनसे पानी चालू करने के लिए चाबी की मांग की है. लेकिन जब भी जाती हूं उनके तरफ से गाली गलौज किया जाता है. इसलिए नल जल योजना 3 वर्षों से बन्द पड़ा है.
