● 500000 रु की लागत से हुआ पंडाल का निर्माण |
News4Bihar: नगरा प्रखंड के खैरा बाजार स्थित राम जानकी मठ खैरा में मां दुर्गा का पंडाल इस बार राजस्थान का राज दरबार के डिजाइन का बना हुआ है। बताते चलें कि राम जानकी मठ खैरा में करीब 100 वर्षों की पुरानी परंपरा आज भी कायम है तथा यहां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बहुत ही धूमधाम से की जाती है एवं एक से एक डिजाइन का प्रतीक वाला पंडाल का निर्माण प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा बंगाल से कारीगर को बुलाकर राजस्थान के राज दरबार को बांस एवं लकड़ी के बीट से बनाकर के मखमली कपड़े से अलंकृत किया गया है। पंडाल की भव्यता बहुत बड़ा है एवं बहुत ही सुंदर तरीके से पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा इसको मूर्त रूप दिया गया है।
इस बाबत मुख्य कारीगर पश्चिम बंगाल निवासी संजय मंडल ने बताया कि 15 दिनों से करीब 7 से 10 कारीगर प्रतिदिन 17 से 18 घंटे कार्य किए हैं तब जाकर के यह पंडाल तैयार हुआ है। संजय मंडल ने बताया कि इस पंडाल के निर्माण में 500 बांस तथा 150 सीएफटी लकड़ी का बीट लगा हुआ है।इस पंडाल के निर्माण में 3000 मीटर कपड़ा, 3 क्विंटल रस्सी तथा एक क्विंटल कांटी लगा है। यहां यह भी गौर तलब है कि इस बार पंडाल निर्माण करने वाले ठेकेदार मुस्लिम संप्रदाय से हैं तथा खैर पूजा समिति के द्वारा सर्वधर्म समन्वय के सिद्धांत को अपनाते हुए सुहेल खान को पंडाल निर्माण का ठेका दिया गया है जो पश्चिम बंगाल से कारीगरों को बुलाकर इस पंडाल का निर्माण कराए हैं ।पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि पंडाल के निर्माण में 5 लाख 11000 रुपए का टोटल खर्च आया है। बताते चले कि पूजा समिति के अध्यक्ष भोला राय, सचिव विष्णु कुमार , राघवेन्द्र सिंह,श्रीकांत यादव, दीनबंधु चौरसिया , रंजन सिंह, विनय चौरसिया,प्रभाकर सिंह सोनू एवम अन्य सक्रिय रूप से पूजा को सफल बनाने में लगे हुए है।