Search
Close this search box.

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने छपरा में निकाला फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

छपरा: फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ़ वाम दलों के देशव्यापी ‘फिलस्तीन एकजुटता दिवस’ के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छपरा में निकाला फिलिस्तीन एकजुटता मार्च जो नगरपालिका चौक से शुरू हो कर थाना चौक के रास्ते पुनः नगरपालिका चौक पर सभा के साथ संपन्न हुआ। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव सभा राय ने कहा 7 अक्टूबर 2024 को फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं. अब तक 42 हज़ार से ज़्यादा बेगुनाह जानें जा चुकी हैं और करीब 1 लाख घायल हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट’ के अनुसार इस साल के 6 अगस्त तक इन हमलों में कुल मरने वालों की तादाद 1,86,000 से ज़्यादा हो सकती है.

अमरीका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा’ के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है। एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है। युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम , मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ती रही हैं. अब पेजर और संचार के अन्य तकनीक का भयानक इस्तेमाल करते हुए इजरायल ने लेबनान तक इस हमले का विस्तार कर दिया है. कुल मिलाकर जुल्म और अन्याय के एक भयानक दौर के हम गवाह हैं।

ऐसे में दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध करते हुए तत्काल शांति की मांग करते रहे हैं बल्कि अपनी सरकारों पर फिलिस्तीनी अवाम के पक्ष में खड़े होने का दबाव भी बनाते रहे हैं.

वाम दलों ने पूरी ताकत से सड़कों पर उतरकर इस ज़ुल्म का विरोध दर्ज करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग करने का देशव्यापी आह्वान किया है। साथ ही मोदी सरकार से यह मांग किया है कि इजरायल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाई जाए और शांति प्रक्रिया की हिमायत की जाए जिससे आज़ाद फिलिस्तीन अस्तित्व में आ सके। सभा को विजेंद्र मिश्र , जीवनंदन राय,अनुज कुमार दास,रामपुकर साह,दीपांकर कुमार ,कुणाल कौशिक आदि लोगो ने संबोधित किया। इस अवसर पर हिमांशु कुमार, रानी कुमारी, रमेश प्रसाद, पुरुषोत्तम एवं उपस्थित थे।

Leave a Comment