सारण/मढ़ौरा :दुर्गा पूजा को लेकर मढ़ौरा पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को मढ़ौरा के गढ़देवी चौक के अलावे शिवगंज, मिर्जापुर सहित अन्य कई जगहों पर वाहन जांच का अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया। मढ़ौरा गढ़देवी चौक पर लगाए गए चेकिंग के दौरान मढ़ौरा बीडीओ सुधीर कुमार और पुलिस सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमारी के द्वारा कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान करीब 15 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया। इस संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि पूरे नवरात्र के दौरान पुलिस प्रशासन लहरिया कट बाइक चलाने वालों के खिलाफ विशेष नजर रखेगी। इस दौरान वाहनों के कागज, चालकों के लाइसेंस और हेलमेट आदि की सघन जांच की जाएगी।
