Search
Close this search box.

गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण और लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी एवम लायंस क्लब ऑफ छपरा के 9 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया तथा 530 से अधिक बच्चों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गई।

शिविर का उद्घाटन सारण के जिला अधिकारी श्री अमन समीर और डीडीसी श्री यतेंद्र कुमार पाल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।श्री अमन समीर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रेरक बातें साझा कीं, जिन्होंने हमारे देश को नई दिशा दी।

रेड क्रॉस सोसायटी सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने विशेष धन्यवाद लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के चिकित्सकों—डॉ. महेश्वर चौधरी, डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा,डॉ इशिता सिन्हा एवम ब्लड बैंक के प्रभारी एवम कर्मी को दिया जिनकी सेवाओं ने इस आयोजन को सफल बनाया।

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन सह रेड क्रास सोसाइटी के जिला प्रतिनिधि डॉ. हरेन्द्र सिंह और सीपीएस के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान किया, और मंच संचालन लायन क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष डॉ. विकाश कुमार सिंह ने किया।

इस कार्यक्रम के सफ़ल अयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के अध्यक्ष डॉ० एच० के० वर्मा,कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह,सदस्य डॉ० शहजाद आलम,जितेंद्र कुमार,संजीव चौधरी,अमन राज,प्रणव की अहम भूमिका रही।

रक्तदान करने वालों में रेड क्रॉस के सदस्य भुनेश्वर कुमार,सूरज शिवकुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार मिश्रा,अमितेश कुमार, उदय कुमार, मुकेश कुमार सिंह,राशिद नारायण सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

Leave a Comment