Search
Close this search box.

पूजा पंडालों में अश्लील गीत बजाने पर होगी कार्रवाई:एसडीओ

  •  कोर्ट के आदेश के आलोक में डीजे बजाने वालो पर होगी कार्रवाई
  •  धार्मिक जुलूस के दौरान हथियारो का प्रदर्शन करने वालो की खैर नही
  •  दुर्गापूजा के दौरान ट्रकों की आवाजाही पर रहेगी रोक

News4Bihar/ मढ़ौरा : दुर्गापूजा को देखते हुए मंगलवार को मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी ने संयुक्त रूप से अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूजा पंडाल के पास अश्लील गीत नहीं बजाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अगर किसी पूजा समिति के द्वारा इसका उलंघन किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक के दौरान मढ़ौरा के विभिन्न स्थानों पर की जाने वाली दुर्गा पूजा के साथ-साथ मढ़ौरा के विभिन्न तीन स्थानों पर विजयदशमी की शाम किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान कर्णपुरा में रावण दहन के लिए रोड से पीछे हटाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में दुर्गा पूजा में के दौरान चकदारा, ओल्हनपुर और बस स्टैंड आदि भीड़ भाड़ वाले स्थान पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश डीएसपी नरेश पासवान ने थानाध्यक्ष को दिया। एसडीओ ने बैठक में मौजूद सभी पूजा समिति के लोगों को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग करने तथा धार्मिक जुलूस के दौरान किसी भी तरह के हथियार का प्रदर्शन पर रोक लगाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जो पूजा समिति धार्मिक जुलूस के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करेगी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दुर्गा पूजा के दौरान बड़े वाहन यथा ट्रक आदि के मढ़ौरा शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी और सभी पूजा पंडाल को जरूरी लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेना होगा। इस बैठक में एसडीओ और डीएसपी के अलावा बीडीओ,सीओ थानाध्यक्ष और विभिन्न पूजा समितियो के प्रधानों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment