Search
Close this search box.

निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान एक सौ से अधिक नेत्र रोगियों का किया गया इलाज।

न्यूज़4बिहार/सारण: मढौरा प्रखंड के भावलपुर पंचायत अंतर्गत भिड़िया गांव स्थित देवी स्थान परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान एक सौ से अधिक नेत्र रोगियों का नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया गया. शुक्रवार को वार्ड सदस्य शशि सिंह द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे आई हॉस्पिटल ,मस्तिचक के नेत्र चिकित्सक डॉ अजय कुमार  ने एक सौ सतरह नेत्र रोगियों की नेत्र जांच किया .जिसमें 33  रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. जिसका ऑपरेशन व दवा का खर्च भी निशुल्क होगा. उक्त निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन मुखिया मनोरंजन सिंह उर्फ भोलू सिंह,जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ तथा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्या  शैल्वी ने सयुंक्त रुप से फीता काटकर किया.  उक्त मौके पर अतिथियों ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों के सहयोग के ऐसे कार्य एक अच्छी पहल है. समाज के लोगों को अच्छे कामों के लिए आगे आना चाहिए. इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कैंप से यहां के नेत्र रोगियों को उपचार में  काफी सहुलियत होगी . उक्त मौके पर मुख्य रूप सेसरपंच प्रतिनिधि सुरजीत सिंह, चिकित्सा कर्मी ललन प्रसाद, मनोरंजन कुमार, दीपक कुमार, आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment