संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने पंकज यादव।
न्यूज4बिहार/सारण: अहीर रेजिमेंट एक जातिवादी संगठन नहीं हैं यह रेजांगला में शाहिद होने वाले 114 सैनिको के सम्मान की लड़ाई हैं।पंकज यादव को पूरे जिला के युवाओं और विद्वानों का समर्थन और बधाई मिल रहीं हैं।
आने वाले समय मे अहीर रेजिमेंट की मांग को ले कर सारण के युवाओं मे उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
आपको बता दे कि पंकज यादव उन चार युवाओं मैं शामिल हैं, जिन्होंने चीनी मिल के आंदोलन में 23 दिन तक गर्दनीबाग में धरना दिए और अभी सारण जिला के एक मात्र शराब बंदी जागरूकता अभियान से लोगों के बीच मदद जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इनके वजह से यदुवंशी नगर सारण जिला का पहला शराब मुक्त गांव घोषित हो चुका हैं।
















2 Responses
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.