News4Bihar: महा पर्व छठ पर खरीदारी को लेकर काफी संख्या में लोग मशरक के स्टेशन रोड, महावीर चौक के बाजार में पहुंच रहें हैं। प्रमुख बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में स्टेशन रोड और छपरा मशरक एस एच 90 पर महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, डाक-बंगला चौंक और अस्पताल चौंक पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रह रहीं। स्टेशन रोड की सड़क पर लोगों पैदल भी चलना दुश्वार हो रहा था। वैसे चौक चौराहे पर पुलिस दिखाई दे रहीं हैं पर उसका कोई फायदा नहीं दिख रहा है। स्थानीय रंजन कुमार सिंह ने बताया कि एक तो मशरक में स्टेशन रोड, महावीर चौक, महाराणा प्रताप चौंक, डाक-बंगला चौंक और अस्पताल चौंक पर पहले ही अतिक्रमण की समस्या है वहीं महा पर्व छठ में लोगों की उमड़ी भीड़ से स्टेशन रोड में महाजाम लग जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्टेशन रोड में छठ पर्व पर चार चक्का वाहनों के आवागमन पर रोक लगानी चाहिए।