न्यूज4बिहार/पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था के मसले पर राज्य सरकार और एनडीए को आड़े हाथों लिया है। अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री एवं छह दलों वाले एनडीए के सौजन्य से बिहार में ‘सरकारी’ अपराधी पूर्ण मौज में मनमर्जी से जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे किसी को भी गोली और चाकू मार हत्या कर दे रहे हैं।
