● गांव में प्रेमी युगल ने ग्राम कचहरी में रचाई शादी.
● सरपंच ने प्रेमी युगल को अपने ऑफिस में बुलाकर सिंदूरदान कराया.
● सरपंच को साक्षी मानकर हुई शादी की इलाके में खूब हो रही चर्चा
रिपोर्ट: संतोष राउत | एक अनोखी तस्वीर मोतिहारी से सामने आई है जहां मंदिर मंडप के बजाए ग्राम कचहरी कार्यालय में प्रेमी युगल शादी रचा ली। इलाके में इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है। खास बात यह कि अनोखी शादी शादी मंदिर या विवाह मंडप में नहीं हुई, बल्कि ग्राम कचहरी में संपन्न कराई गई। इससे भी बड़ी बात यह कि यहां साक्षी अग्नि को नहीं माना गया बल्कि सरपंच को माना गया। यह दिलचस्प मामला जिले के चिरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहचरी सिरौना का है। यहां 6 वर्षो से एक दूसरे से प्यार कर रहे प्रेमी युगल ने सरपंच को साक्षी मान कर प्रेम विवाह कर लिया। इस अनोखी शादी की जानकारी देते हुए सरपंच कुमार सौरभ ने बताया कि पताही प्रखंड के छोटका बलुआ निवासी जगदीश कुमार चिरैया प्रखंड के सिरौना निवासी गुड़िया देवी से बेपनाह प्यार करते हैं। यही नहीं दोनों शादी कर एक साथ रहने के किये वादे भी एक दूसरे से कर चुके थे, पर दोनों के परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था. इस बीच गांव के सरपंच कुमार सौरभ को इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद सरपंच ने पहल शुरू की। सरपंच ने प्रेमी युगल को अपने कार्यालय बुलाया और दोनों से रजामंदी जान कर अपने कार्यालय में ही वरमाला एवं सिंदूरदान करा दिया। प्रेमी युगल ने सरपंच को साक्षी मान कर प्रेम विवाह कर लिया। इसकी तस्वीर अब खूब सुर्खियां बटोर रही है और इलाके में इस अनोखी शादी की जमकर चर्चा भी हो रही है। दोनों की रजामंदी से सरपंच को साक्षी मानकर पंचायत कार्यालय में कराई गई इस शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है।