डेस्क: मेघालय की सुंदर वादियों में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस के सस्पेंस से आखिकार पर्दा उठ गया है. मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेघालय पुलिस की डीजीपी आई नोंगरंग ने खुद इसकी पुष्टी की है. इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने पुलिस को बधाई दी है.
कोनराज संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है… मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है… वेल डन…’
इस हत्याकांड से पर्दा उठने के साथ ही बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर मेघालय में मर्डर के पीछे की क्या कहानी है और सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर से कैसे गिरफ्तार हुई?