Sonam Gupta Raghubanshi News: सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी हत्याकांड का जैसे ही खुलासा हुआ वैसे ही लोगों ने सोनम गुप्ता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। लोग कहने लगे कि सोनम बेवफा तो थी ही लेकिन अब वो हत्यारन भी हो गई है। इसके अलावा यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने लिखा… सोनम और मुस्कान से बच कर रहे मर्द समाज। एक और यूजर ने लिखा… मूर्खों की कमी नहीं है, ये भी उन्हीं में से निकली।
