भागलपुर : नवगछिया पुलिस और डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को विफल कर दिया गया इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों को हथियार, गोली और चोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायल 112 खरीक टीम को सूचना मिली कि ग्राम मिरजाफरी के पास पीकअप वाहन पर सवार 4-5 अपराधी हथियार के बल पर स्कॉर्पियो सवार राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे हैं । सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अपराधियों की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी रेवती कुमार यादव (पिता स्व. उमेश यादव), बिपुल कुमार (पिता कैलाश हरिजन) और टिंकु कुमार (पिता स्व. शंकर हरिजन) के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, 03 मोबाइल, ताला काटने के औजार, हथौड़ी और पीकअप गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर- BR 10 CG 1435 बरामद की गई. पूछताछ में रेवती यादव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह कुख्यात अपराधी कुमौदी यादव के साथ मिलकर दियारा क्षेत्र में रंगदारी वसूलता था. कुमौदी यादव के जेल जाने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया. खरीक थाना में इस संबंध में कांड संख्या 24/25, धारा- 309 (6)/109 बीएनएस एवं 25(1-बी)ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी रेवती यादव का नवगछिया परबत्ता थाना, खगरिया पसराहा थाना और रंगरा थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामलों में नाम दर्ज है। उसने दिसंबर 2024 में झंडापुर (दयालपुर) स्थित एनएच 31 के एक गोदाम से 80 बोरी मक्का और नवंबर 2024 में नवगछिया जीरो माइल स्थित गोदाम से 250-300 बोरी गेहूं चोरी करने की बात स्वीकार की है।
