पुलिस की पिटाई से महिला की मौत थाना के बाहर हंगामा।

न्यूज4बिहार :गोपालगंज जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र के बराई पट्टी गांव में रविवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद जांच को पहुंचे एएसआई की पिटाई से जख्मी माया देवी की इलाज के दौरान मंगलवार की शाम मौत के बाद लोग हो गए सारा गुस्सा पुलिस फोटो आक्रोशित लोगों ने जादोपुर थाने के गेट के सामने शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और आगजनी करने लगे। खुद को खतरे में पड़ा देख पुलिस को उग्र भीड़ लाठिया चटकानी परी।

जानकारी के अनुसार रविवार को जादवपुर थाना क्षेत्र के बढ़ाई पट्टी गांव निवासी रामा बैठा और उनके पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी दूसरे पक्ष के फेकन बैठा ने थाने में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। एएसआई संतोष कुमार रविवार की शाम जांच करने गांव पहुंचे लोग आरोप है कि एएसआई ने रामा बैठक की पत्नी माया देवी की इस क्रम में पिटाई कर दी थी  सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि जांच में पुलिस अधिकारी दोषी मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *