भारत निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर केंद्रित: सचिव   

■  सोनपुर में आयोजित हुई स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक.

News4Bihar/छपरा :भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री संतोष कुमार व श्री राजीव कुमार ने शुक्रवार को सोनपुर में जिला स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधान सभा आम चुनाव को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। उसका पूरा फोकस मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और फ्री एंड फेयर चुनाव कराने पर है। उन्होंने कहा कि युवा और महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। स्वीप के तहत जो भी गतिविधियां की जाएं उनके सकारात्मक परिणाम मिलने चाहिए। कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्र को चिन्हित कर वहां बीएलओ, स्थानीय स्वयंसेवी, जीविका दीदी, आशा, सेविका व सहायिका की सहायता से जागरूकता लाएं। लोगों को मोटिवेट कर मतदान केंद्रों तक लाने और वोटिंग करने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए स्वीप की गतिविधियों को तेज करें ताकि लोगों को पता चल सके कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और शुद्धीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितना हेल्दी होगा, मत प्रतिशत उतना ही बढ़ेगा। सचिव द्वय ने पलायन के अतिरिक्त अन्य कारणों को भी चिन्हित कर अभियान चलाने की बात कही। पूर्व में जिला स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में सारण में अब तक की गयी जागरुकता अभियानों के विषय में विचार विमर्श किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से डिस्ट्रिक्ट प्रोफाईल की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची शुद्धीकरण का कार्य लगातार चलाया जा रहा है। वहीं जिले में बूथों के एएमएफ को समानांतर रूप से स्थायी विकास किया जा रहा है। इससे भी मतदान प्रतिशत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अगले चुनाव में स्वीप कोषांग के सहयोग से निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा। स्वीप कोषांग की नोडल सह डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के खुलते ही वीएलसी को सक्रिय कर लिया जाएगा। जल्द ही कैंपस ऐंबैसडर बना लिया जाएगा। जिसके माध्यम से चुनावी पाठशाला भी शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लो वीटीआर पॉकेट को चिन्हित कर लिया गया है। जिनपर केंद्रित कार्य योजना तैयार की गयी है।

चुनाव आयोग के सचिव ने दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे बीएलओ से अलग से बात की और उन्हें अपने साथियों को भी कार्य करने के टिप्स से अवगत कराने को कहा। मौके पर स्वीप के स्टेट नोडल कपिल शर्मा, एसडीएम स्निग्धा नेहा, ईआरओ सह डीसीएलआर कुमारी रश्मि, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी आदि उपस्थित थे। सचिव गण ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपूर अवस्थित बूथ का भ्रमण किया और वहां के सुनिश्चत न्यूनतम सुविधाओं को देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *