होमगार्ड बहाली में अनियमितता, अभ्यर्थीयो ने रुपया मांगने का लगाया आरोप

News4Bihar/शेखपुरा : जिले के आजाद मैदान में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में अभ्यर्थीयों अनियमितता का आरोप लगाया है. अभ्यर्थीयों का कहना है की उनकी हाइट 155 सेंटीमीटर है और बहाली 153 सेंटीमीटर पर ही होनी है लेकिन हाइट 150 सेंटीमीटर होने का हबाला देकर उन्हें बहाली प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. महिला अभ्यर्थीयो ने बताया की 50 हजार रुपयों की भी मांग सेलेक्शन करने बालों के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में महिला अभ्यर्थी दर्जनों की संख्या में समाहरणालय पहुंचकर डीएम से इसकी शिकायत की है. और सिर्फ डीएम से ही नही एसपी बलिराम कुमार चौधरी को भी महिला अभ्यर्थीयों ने लिखित आवेदन देकर जांच का मांग किया है. अब देखना होगा की डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी इस मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं.

Leave a Comment