Bihar Board intermediate Result 2025: लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में हासिल की टॉप रैंक, देखे पूरा लिस्ट…

Bihar Board intermediate Result 2025: लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में हासिल की टॉप रैंक, देखे पूरा लिस्ट…

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसर-की 28 फरवरी, 2025 को जारी की गई थी। परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया गया था। वहीं, दसवीं कक्षा के लिए उत्तरकुंजी 06 मार्च, 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद, अब परिणामों की घोषणा की जा रही है।

Bihar Board Arts stream Topper List: ये रही आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर की पूरी लिस्ट

अंकिता कुमारी – 94.6%

शाकिब शाह- 94.6%

अनुष्का कुमारी – 94.2%

रोकैया फातिमा – 94.2%

आरती कुमारी – 94%

 

Bihar Board 12th Commerce Stream Topper List: पिछले साल कॉमर्स में इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप

 

1. प्रिया कुमारी 478

2. सौरभ कुमार 470

3. गुलशन कुमार 469

3. कुणाल कुमार 469

4. सुजाता कुमारी 468

4. साक्षी कुमारी 468

Leave a Comment