News4Bihar: भागलपुर के नवगछिया नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल गुवाहाटी से नारियल लादकर पटना जा रहा एक मिनी हाईवा वाहन अपना संतुलन खो बैठा और एनएच-31 किनारे खड़े एक अन्य हाईवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए *एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती* प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मिनी हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया हादसे में एक युवक के घायल होने की सूचना है, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया एनएच-31 पर 5 किलोमीटर लंबा जाम हादसे के बाद एनएच-31 पर करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया सड़क पर फंसे यात्रियों और वाहन चालकों को घंटों तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन हटवाया। घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर सड़क से हटवाया, जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य हुआ.
