कल से सबौर स्टेशन पर हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस का होगा ठहराव।

भागलपुर से ठीक पहले सबौर एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहाँ से शहर में आने-जाने वाले हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करने के लिए, रेलवे ने 5.10.2024 से प्रायोगिक आधार पर (अर्थात अप ट्रेन के लिए 04.10.2024 से यात्रा शुरू होने से और डाउन ट्रेन के लिए 5.10.2024 से यात्रा शुरू होने से) सबौर स्टेशन पर 13023/13024 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव की व्यवस्था की है।

13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस 3:47 बजे सबौर पहुँचेगी। 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस 18:39 बजे सबौर पहुंचेगी और 18:41 बजे वहां से रवाना होगी।

Leave a Comment