अररिया :1 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूरे प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों में विद्युत स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इसी क्रम में प्लासी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष हेम नारायण यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया। धरने के पश्चात प्लासी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
राजद जिला महासचिव राशिद मुस्ताक रूमी को प्लासी प्रखंड कार्यक्रम प्रभारी के रूप में भेजा गया था। धरना स्थल से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर 2025 में राजद की सरकार बनती है, तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
इस धरना कार्यक्रम को सफल बनाने में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अंज़र आलम समेत कई नेताओं ने अहम भूमिका निभाई। धरना स्थल पर सुधीर यादव, आदिल रेजा़, मौलाना मुमताज़, गुफरान, अल्तमश और नवाजिश जैसे प्रमुख स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।