News4Bihar/सारण: अमनौर एस एच 73 अमनौर तरैया पथ के बीच अमनौर हाई स्कूल के निकट दो बाइक के टक्कर में एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल।घटना बुधवार की संध्या का है।घायल ब्यक्ति दरियापुर थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव के जगरनाथ प्रसाद के पुत्र 45 वर्षीय सुनील प्रसाद बताया जाता है।घायल ब्यक्ति अमनौर हाई स्कूल के पास अपनी बहन के घर आया हुआ था।बहन से मिलकर बाजार गया हुआ था।दुबारा बहन से मिलकर घर जाने के लिए जा रहा था।अचानक तेज गति में बिपरीत दिशा से आ रही बाइक ने सामने से मारा जबरदस्त ठोकर ।जिससे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
