Search
Close this search box.

श्री कृष्ण- जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं – पन्नालाल राय मुखिया प्रतिनिधि।

  • श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,एक मात स्वामी सखा हमारे,हे नाथ नारायण वासुदेवा।

न्यूज4बिहार/सारण : इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत निपानिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय के तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर निपानिया पंचायत के ग्रामीण जनता व इसुआपुर प्रखंड सहित सारण के जनता को हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभकामनाए। वही श्री राय ने कहा कि हम सभी ग्रामीण जनता को कामना करते हैं कि भगवान श्री कृष्ण जी की अपार कृपा सदैव आप सभी के ऊपर हमेशा बना रहे । आप सभी को भगवान श्री विष्णु जी के आठवें पूर्णावतार और 16 कलाओं से युक्त भगवान श्री कृष्ण जी के जन्माष्टमी के पावन पर्व की अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

 

Leave a Comment