प्रभारी एडीओ पंचायत ने स्वास्थ्य केंद्र समेत बैको को कराया सेनेटराइज
लाकडाउन का पालन मास्क लगाने की लोगो से की अपील
चकिया / चन्दौली चकिया कोरोना वायरस से जहां पुरा देश परेशान चल रहा है वही कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सरकार के द्वारा लगातार कड़ा कदम उठाया जा रहा है तथा सरकारी बिभागो समेत गांवो को सेनेटराइज कराया जा रहा है इसी क्रम मे गुरुवार को सहायक बिकास अधिकारी अशोक कुमार के द्वारा चकिया के स्वास्थ्य केंद्र शिकारंगज, बैकं आफ बड़ौदा शिकारंगज एसबीआई शिकारंगज समेत पुलिस चौकी मे सेनेटराइज कराया तथा प्रभारी एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगो को साफ सफाई को लेकर जागरूक किया तथा लाकडाउन का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने की लोगो से अपील किया तथा किसी भी प्रकार की गांव की समस्याओ को लेकर तत्काल अवगत कराने की अपील किया इस दौरान अशोक कुमार प्रभारी एडीओ पंचायत अशोक कुमार चौकी प्रभारी शिकारंगज दीपक पाल ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह समेत बैक समेत गांव के लोग मौजुद रहे।
– मधुप श्रीवास्तव