Search
Close this search box.

इस संकट की घड़ी में वाराणसी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।

इस संकट की घड़ी में वाराणसी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।

 

वाराणसी।हर तरफ एक खौफ है एक लाचारी है एक महामारी जिसने अपने आप को शक्तिशाली समझने वाले इंसान को धूल चटा दी. लेकिन ऐसी में भी मानवता. इंसानियत और परोपकार नाम के हथियार लिए कुछ इंसान यह साबित कर रहे हैं कि जहां चाह वहां राह.एक लाचार को क्या चाहिए दो वक्त की रोटी एक छत तन पर दो कपड़े. कुछ बातें केवल हमारी संस्कृति में ही कही गई हैं “साईं इतना दीजिए जा में कुटुंब समाए मैं भी भूखा ना रहूं साधु भी भूखा ना जाए”

सबसे बड़ा परोपकार अगर कोई है तो वह है किसी भूखे को भोजन करा देना

 

ऐसा की दृश्य शिवपुर के इलाके में देखने को मिला जहां शिवपुर एसओ नागेश सिंह गरीब लोगों के लिए खाना व राशन वितरित कर रहे थे .

Leave a Comment