Search
Close this search box.

हिमालयन अकैडमी स्कूल के गाड़ी पेड़ में टकराने से छह बच्चे गंभीर रूप से घायल।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज भागलपुर

भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत रमासी गांव के पास एक बोलेरो के द्वारा पेड़ में जोरदार टक्कर दिया गया । मालूम हो कि यह घटना सुबह सवेरे 8:00 बजे के करीब हुआ , यह सन्हौला हिमालयन अकैडमी स्कूल के संचालक के द्वारा चलाया जा रहा है गाड़ी बेलोरो नंबर बीआर 3D 3277 है घटना के समय बोलेरो गाड़ी में 12 से 13 छात्र एवं छात्राएं गाड़ी में मौजूद था स्कूल के बच्चों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर सो जाने के कारण अचानक एक पेड़ में जाकर टकरा गई जिससे गाड़ी में बैठे 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए उनमें से 4 बच्चे हल्का-फुल्का चोटें आईं जिसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया और गंभीर रूप से चोट लगने वाले बच्चे साक्षी रानी एवं शुभम कुमार को बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक भागलपुर स्कूल संचालक के द्वारा भेजा गया। मालूम हो कि जिस गाड़ी से यह दुर्घटना हुई है इससे पहले भी इस गाड़ी के द्वारा शराब कारोबार में सुलतानगंज थाना में पकड़ा गया था । अभिभावकों की मानें तो उन्होंने कही कि स्कूल संचालक की लापरवाही है इससे पहले भी दो बार घटना घट चुकी है कभी-कभी ऑटो को भेजते हैं तो कभी मैजिक को भेजते हैं तो कभी वेलेरो को भेजते हैं स्कूल संचालक ने यह बताया कि मेरे हैंड में यह गाड़ी नहीं है मुझे जानकारी ही नहीं थी कि आज बच्चे को यही गाड़ी लाने के लिए गई है जबकि मेरे रजिस्टर में कोई और गाड़ी है स्कूल संचालक ने गाड़ी मालिक एवं गाड़ी पर f.i.r. करने की बात कही वहीं दूसरी तरफ छात्रों के अभिभावक ने भी स्कूल संचालक के ऊपर f.i.r. करने की बात कही । अब देखना यह है कि इस तरह से बच्चे के जीवन से खेलने वाले चालक , गाड़ी एवं स्कूल संचालक पर किया कारवाई किया जाता है ।

Leave a Comment