Search
Close this search box.

TMBU के प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे का पुतला दहन।

भागलपुर/रूपेश कुमार राज आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी के रिजल्ट में धांधली के खिलाफ आज विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे का पुतला फूंका और भ्रष्ट परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की,पुतला दहन का नेतृत्व आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा और छात्र नेता दीपांकर लाल एवं प्रियारंजन ने किया वही कार्यक्रम में शामिल आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा 4 महीने के बाद छात्रों की मांग के बाद आनन-फानन में छुट्टी के समय में रिजल्ट जारी किया गया वह भी बड़े पैमाने पर धांधली किया गया जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है हम मांग करते हैं प्री पीएचडी का रिजल्ट पूनः मूल्यांकन कर रिजल्ट प्रकाशित करें और आगे कहा विश्वविद्यालय में जब से कुलपति बने हैं तब से विश्वविद्यालय में ऑफिस में बैठते नहीं मुजफ्फरपुर से ऑफिस का सारा काम देखते हैं ऑफिस में एक भी दिन आते नहीं यह विश्वविद्यालय कैसे चलेगा छात्र को भारी परेशानी होती है, रोज आते हैं विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते हैं और चले जाते हैं छात्र परेशान होते रहते हैं। स्थाई कुलपति नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय में ऑफिस में बैठने वाला कुलपति रहना चाहिए जो छात्रों के हित में काम करें ना कि हवा हवाई से चले विश्वविद्यालय में छात्रों का कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ लूट का अड्डा बना कर रखा गया हैं Tmbu छात्र नेता पूर्व काउंसलर दीपांकर लाल ने कहा प्री पीएचडी में रियल में गड़बड़ी के खिलाफ पुरजोर विरोध करते हुए कहा यह विश्वविद्यालय में नहीं चलेगा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं सहा जाएगा इसके खिलाफ आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। आगे छात्र नेता प्रियरंजन ने कहा विश्वविद्यालय में जब तक रिजल्ट सुधार नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा आज आंदोलन का शुरुआत किया गया , पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद छात्र विपिन कुमार ,करण कुमार राणा, रीता कुमारी, लवली कुमारी, प्रीति कुमारी, अखिलेश यादव आइसा का नेता हेमंत कुशवाहा, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार,बाल्मीकि कुमार , पुनीत कुमार गुप्ता ,विक्रांत वरुण सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

Leave a Comment