Search
Close this search box.

ठाकुरगंज टी ट्वेंटी क्रिकेट ट्रॉफी मैच के क्वार्टर फाइनल में

न्यूज4बिहार: ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर ट्रॉफी के प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच खरना टीम ठाकुरगंज व सोनापुर बंगाल टीम के बीच खेला गया।मैच में खरना टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा सोनापुर टीम को बल्लेबाजी दिया ।मैच भारत की राष्ट्र गान से शुरू हुई।मैच की प्रथम पारी में सोनापुर टी ने 20 ओवर में 213 सात विकेट पर बनाये ।खरना टीम को 214 रन का लक्ष्य दिया।सोनापुर टीम की ओर से बल्लेबाज मैक्सवेल ने 64 रन व अन्टू साह ने 61रन उज्जवल ने 32रन बनाये।खरना टीम के गेंदबाज मुन्ना एवं शेरू व मुन्तज़िर ने दो दो विकेट लिए ।दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए खरना टीम ने 13 ओवर में 217 रन दो विकेट पर बनाकर मैच जीत गई व सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान बनाया।खरना टीम आठ से मैच जीत गई।खरना टीम के बल्लेबाज के रूप में शेरू ने 85 रन सद्दाम ने81 रन व अरबाज़ ने 24 रन बनाए ।सोनापुर टीम के गेंदबाज विकाश व धीरजने एक एक विकेट ही मात्र ले पाए।

।मैन ऑफ द मैच खरना टीम ठाकुरगंज के शेरू को दिया गया।इन्होंने 85 रन बनाए व दो विकेट लिए।इन्हें कमिटी के स्कोरर राजनारायण सिंह ने मैन ऑफ द मैच दिया। मैच में संतोष साह व मो नसीम थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल मैच रेफ़री अनिल साह ने किया।स्कोरर राजनारायण सिंह रोसन साह ने निभाई।कमेंटेटर मो नसीर आलम अनुभव गोस्वामी मो प्रिंस वसीम।मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों सचिव जहाँगीर आलम संजोजक अमित सिन्हा अरविंद झा अनिल साह रोहित जायसवाल अमरजीत चौधरी बिटटू साह संजीव झा गोविंद चौधरी सुशांतो साहा शान्तु मंडल ऋतिक चौधरी गुड्डू ठाकुर प्रेम चौधरी इंद्रजीत चौधरी दुर्गा साह विशाल आर्यन चौधरी अमन चौधरी सूरज चौधरी बिकेश दे भिक्खु कामती अनुभव गोस्वामी गोविंद यादव आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment