नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की, अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से मंगलवार को पूछताछ की. आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ने मनीष सिसोदिया के कहने पर अपने खर्चे से मोबाइल फोन खरीदे थे जिनका इस्तेमाल मनीष सिसोदिया ने किया था.
अधिकारियों ने बताया कि शर्मा उर्फ रिंकू को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था जहां सुबह से भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की मनीष सिसोदिया से पूछताछ
उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी मंगलवार को तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है. उसने सोमवार की शाम को हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है. ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
Holi Tradition: नोएडा में होता है अनोखा मुकाबला, हारने वाले को करवाना पड़ता है गांव का मुंह मीठा
बाजार में मिल रहा नकली कफ सिरप, किडनी-लिवर को कर सकता है डैमेज, सिरप खरीदने से पहले इन 10 बातों का रखें ख्याल
Delhi Metro News: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदली, दोपहर बाद शुरू होगी सर्विस
जैकलीन पर फिर उमड़ा सुकेश का प्यार, होली पर तिहाड़ से लिखा प्यार भरा खत, कहा- लव यू माई बेबी, तुम्हारे लिए…
Explainer : हिरासत और गिरफ्तारी में क्या अंतर है और क्या होती है न्यायिक कस्टडी
एक साल में 5000 से अधिक 15 साल पुराने वाहन हुए स्क्रैप, जानें कौन राज्य है टॉप पर
होली पर मिठाई में मिलावट करने वालों पर बड़े एक्शन की तैयारी, मोबाइल वैन से लिए जा रहे सैंपल
Land for Job Scam: राबड़ी देवी के बाद लालू यादव से CBI ने की पूछताछ, मीसा भारती के आवास पहुंची थी टीम
Noida News: ’60-65 लाख में फ्लैट खरीदा लेकिन..’, मुश्किल में ग्रेटर नोएडा की ढाई हजार की आबादी
अब सड़क हादसों में होगी कमी, सफर में 4 घंटे की नींद ले सकेंगे ड्राइवर, समझें कैसे काम करेंगे निद्रा बैंक
4 माह के बेटे की सर्जरी के लिए आया भारत, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में छुपाकर लाया 7KG गोल्ड बिस्कुट, मगर हुआ यह अंजाम
आबकारी विभाग के प्रभारी रहे सिसोदिया को पिछले साल 25 नवंबर को दर्ज मामले में आरोपपत्र में आरोपी नहीं बनाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोपपत्र में सिसोदिया को नामजद नहीं किया था क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी उनके तथा अन्य संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही थी.
ऐसा आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी. बहरहाल, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है. बाद में यह नीति रद्द कर दी गयी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.
(इनपुट एजेंसी से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, CBI, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 14:08 IST