‘मैं ईसाई हूं लेकिन मुझे हिंदू धर्म पसंद है और इससे लगाव है’ – सुप्रीम कोर्ट के जज के.एम.जोसेफ I Supreme Court Judge KM Joseph said I am a Christian but I like and have attachment to Hinduism

Supreme Court Justice KM Joseph- India TV Hindi
Image Source : FILE
सुप्रीम कोर्ट के जज के.एम.जोसेफ

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के.एम.जोसेफ ने सोमवार को कहा कि वह ईसाई हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हिंदू धर्म से लगाव है। देश में बर्बर आक्रमणकारियों ने देश के जिन प्राचीन, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थानों के नाम बदल दिए थे, उनके मूल नाम फिर से रखने के लिए पुनर्नामकरण आयोग के गठन का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जोसेफ ने यह टिप्पणी की। 

हिंदू धर्म महान धर्मं है – जस्टिस के.एम.जोसेफ 

न्यायमूर्ति जोसेफ की अगुवाई वाली इस पीठ में न्यायमूर्ति बी.वी.नागरत्न भी शामिल थे। न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा, ‘‘मैं ईसाई हूं, इसके बावजूद मुझे हिंदू धर्म से लगाव है, जो एक महान धर्म है और इसे नीचा नहीं दिखाया जाना चाहिए। हिंदू धर्म जिस ऊंचाई पर पहुंचा है और उपनिषदों, वेदों एवं भगवद्गीता में जो उल्लेख किया गया है, कोई भी व्यवस्था उस तक नहीं पहुंची है। हिंदू धर्म आध्यात्म ज्ञान में बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचा है। हमें इस महान धर्म पर गर्व होना चाहिए और हमें इसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए।’’ 

हमें अपनी महानता पर गर्व होना चाहिए – जस्टिस के.एम.जोसेफ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी महानता पर गर्व होना चाहिए और हमारी महानता हमें उदार बनाती है। मैं इसे पढ़ने का प्रयत्न कर रहा हूं। आपको भी हिंदू धर्म के दर्शन पर डॉ.एस.राधाकृष्णन की किताब पढ़नी चाहिए। केरल में कई राजा हैं, जिन्होंने गिरजाघरों एवं अन्य धार्मिक स्थानों के लिए जमीन दान दी थी।’’ पीठ ने वकील अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका खारिज कर दी और कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और वह अतीत में कैद होकर नहीं रह सकता। न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा कि धार्मिक पूजा का सड़कों के नामकरण से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुगल सम्राट अकबर ने विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव बनाने की कोशिश की थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment