Women’s T20 World Cup Final AUSW vs SAW Live Streaming Details australia vs south africa | छठी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें कैसे देख सकेंगे Live एक्शन

Women's T20 World Cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY
महिला टी20 वर्ल्ड कप

AUSW vs SAW Live Streaming Details: महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रिकॉर्ड भले ही ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो लेकिन वह साउथ अफ्रीका को हलके में लेने की भूल नहीं करेंगे। सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन के दमपर पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी टीम को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को। साउथ अफ्रीका को होम ग्राउंड में खेलने से फायदा मिल रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आइए जानते हैं इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लाइव टेलीकास्ट से जुड़े सभी सवालों के जवाब:-

  • कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का यह फाइनल मुकाबला रविवार 25 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6.30 से होगी और टॉस का समय होगा शाम 6 बजे।

  • कहां खेला जाएगा यह मैच?

यह हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

  • किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। तो टीवी पर लाइव मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर उठा सकते हैं।

  • कहां देखें मैच की Live Streaming?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं इस मैच के अन्य अपडेट्स और लाइव स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ जुड़े रह सकते हैं।

दोनों टीमों के 15 सदस्यीय स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशलीग गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम।

साउथ अफ्रीका: एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, ताज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर।

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment