हाइलाइट्स
उदयपुर के सुखेर थाना इलाके की घटना
लड़कियां नाथद्वारा से उदयपुर जा रही थी
तीन मनचलों ने लड़कियों का 30 किमी तक किया पीछा
कमल दखनी.
उदयपुर. लड़कियों और महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ (Molesting) सहित अन्य घटनाएं सामने आती रहती हैं. राजस्थान के सबसे शांत माने जाने वाले शहर झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में भी दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यहां तीन मनचलों ने स्कूटी पर नाथद्वारा से उदयपुर जा रही दो युवती का 30 किलोमीटर तक छेड़छाड़ करते हुए पीछा किया. लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और मामला मनचलों पर ही उलटा पड़ गया. युवतियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए छेड़छाड़ कर रहे मनचलों का वीडियो बनाकर उसे ट्वीट कर राजस्थान पुलिस को टैग कर दिया. ट्वीट देखकर उदयपुर पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और तीनों मनचलों को दबोच लिया. पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली.
जानकारी के अनुसार दो युवतियां बुधवार को राजसमंद जिले की श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा से उदयपुर आ रही थी. नाथद्वारा से ही बाइक सवार तीन मनचले युवक उसके पीछे लग गए. लड़कियों ने पहले तो मनचलों की हरकतों को अनदेखा कर दिया. लेकिन बाद में मनचलों की हरकतों से तंग आकर युवतियों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर तीनों युवक अपना चेहरा छिपाने लगे. बाद में वे अपनी बाइक की नंबर प्लेट भी छिपाने लगे.
आपके शहर से (उदयपुर)
माउंट आबू के टोल नाका पर आ गया फास्टैग, हाईवे पर सैलानियों को मिलेगी राहत, लंबी कतार से निजात
Dubai की महिला SWAT team की कहानी, हर मुश्किल से लड़ने को तैयार ये महिलाएं! | Hindi News
गहलोत बनाम शेखावत: चुनावी साल में गरमाया सियासी पारा, संजीवनी घोटाले और जेड सुरक्षा पर घमासान
Bhilwara News: अय्याशी के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव नहर में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
RPSC Paper Leak News : Bhupendra Saran Bengaluru Airport पर पकड़ा गया | Ashok Gehlot | Latest News
Royal Wedding: जितेन्द्र सिंह अलवर के बेटी की शाही शादी, फूलबाग में साकार हुई राजशाही, देखें PICS
Success Story: हाथ पर नया लिंग बनाकर किया प्रत्यारोपण, जयपुर में हुआ बड़ा ऑपरेशन, जानें सबकुछ
Russia Ukraine war : यूक्रेन में क्या हैं हालात, इस ground report से समझिए | Top News
Turkey earthquake : तुर्की के Diyarbakir में severely damaged building से Cat को किया गया Rescue
Punjab: Khalistani Amritpal के लिए पंजाब में प्रदर्शन, समर्थकों ने थाने पर किया कब्जा | Latest News
REET Mains 2023: रीट परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं, चेक करें सभी जरूरी दिशा-निर्देश
युवती ने अपनी ट्वीट में यह लिखा
उसके युवती ने उदयपुर पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया. उसमें लिखा कि क्या यह पर्यटकों के लिए सुरक्षित धरती है ? नाथद्वारा से उदयपुर हाइवे पर तीन बाइक सवार युवक उनका पीछा करते रहे. उन्होंने कई बार वल्गर एक्शन भी किये. यहीं नहीं गिराने की कोशिश भी की. युवतियों ने यह वीडियो उदयपुर करीब चिरवा टनल में बनाया था. उसमें युवक वीडियो से नजरे चुराते हुए भागते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने तीनों युवकों को रात को गिरफ्तार कर लिया
यह क्षेत्र उदयपुर शहर के सुखेर थाना इलाके का था. इसलिए जैसे ही युवती का ट्वीट आया तो उदयपुर पुलिस हरकत में आ गई. सुखेर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बाइक नंबर के आधार पर रात तक तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक जब्त कर ली. इसके बाद उदयपुर पुलिस ने ट्वीट पर युवती की पोस्ट पर रिप्लाई किया. पुलिस ने लिखा कि इस मामले में सुखेर थाना पुलिस ने तीनों युवकों को CRPC की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया है. उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है. उसके बाद युवती ने भी रिप्लाई करते हुए उदयपुर पुलिस को धन्यवाद लिखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Molestation, Rajasthan news, Tweet, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 18:56 IST