Serial Killer Ted Bundy: अमेरिका के खतरनाक सीरियल किलर थियोडोर रॉबर्ड बंडी (theodore robert bundy) की सोच इतनी शैतानी थी कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेड ने 30 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाया था. 80 के दशक में उसके नाम का महिलाओं के बीच काफी खौफ था. माना जाता है कि वो पहले खूबसूरत महिलाओं से फ्लर्ट करता था. फिर रेप के बाद उनका मर्डर कर देता था. टेड बंडी की हैवानियत के कई किस्से मशहूर हुए थे. कहते है कि ये साइको किलर (psycho killer) हत्या करने के बाद अपने शिकार के मेकअप भी किया करता था. इतना ही नहीं वो अपने शिकार के धड़ को निशानी के तौर पर शो केज में सजाकर रखता था. तो आइए जानते हैं इस बेरहम सीरियल की पूरी कहानी…