Search
Close this search box.

बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम आयोजित 

News4Bihar: मशरक के महा दलित टोला गांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के परिसर समेत अन्य विधालयो में नारायणी सेवा संस्थान के तरफ से बाल विवाह मुक्त भारत के जागरूकता के लिए दलित टोला की महिलाओं के संग कैंडल मार्च निकाला गया। बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के लिए बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकुल असर के बारे में अखिलेंद्र सिंह ने जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने भाग लिया। मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद राजेश तिवारी, एएनएम सुजाता कुमारी, जीएनएम शशी शारदा, चंदन कुमार, रितेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। इस दौरान सभी ने कैंडल लाइट जला कर बाल विवाह रोकने की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि गांव में बाल विवाह नहीं होने देंगे और ऐसे किसी आयोजन में शामिल नहीं होंगे जहां बाल विवाह हो रहा है। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिससे हर बच्चा शिक्षित हो सके। इस दौरान बाल विवाह को रोकने के लिए कई नारे भी लगाए।

Leave a Comment