न्यूज4बिहार/सारण: मशरक के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी से इंकार करने पर युवती ने मशरक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं युवती ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक यौन शोषण किया,जब शादी करने का दबाब देने लगीं तो वह छपरा ले गया एक सप्ताह तक यहां वहां रखा और बोला कि घर वालों से बात कर शादी कर लेंगे और घर पहुंचा दिया। जब शादी करने की बात पर उसके दरवाजे पर गयी तो घर के सभी लोग गाली ग्लौज करने लगें और मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद युवती ने स्थानीय थाना पहुच लिखित शिकायत कर न्याय के लिए गुहार लगाई है।