पूर्णिया पुलिस ने दिखायी जल्दबाजी : पप्पू यादव । 

News4Bihar : फर्नीचर व्यवसायी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी को सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस की जल्दबाजी करार दिया है। कहा है कि मैंने पूर्णिया पुलिस के समक्ष अपनी आपत्ति जता दी है। आगे जरूरत हुई तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठूंगा। फेसबुक पर जारी वीडियो के माध्यम से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस को पहले मामले की जांच करनी चाहिए थी। मैंने इस बारे में एसपी से बात की है और अपनी ओर से मामले पर पुलिस की कार्यवाही पर अपनी आपत्ति रख दी है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मुझपर आरोप लगानेवाले फर्नीचर व्यवसायी पहले से खुद ही विवादास्पद हैं। एक प्रॉपटी डीलर का 70 लाख रुपये लेकर बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि वादी के कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए।

Leave a Comment